कोरिया: केंद्रीय अस्पताल में 75 लाख रुपये की लागत से बने भवन में आज तक ब्लड बैंक का संचालन शुरू नहीं हो पाया है. ब्लड बैंक शुरू करने की मांग को लेकर बीते एक महीने से हर दिन शहर की महिलाएं सीएचएमओ को गुलाब के साथ ज्ञापन देने पहुंच रही थी.
ब्लड बैंक की मांग का ज्ञापन लेने से सीएचएमओ का इंकार, महिलाओं ने दी आंदेलन की चेतावनी - केंद्रीय चिकित्सालय में ब्लड बैंक
मनेन्द्रगढ़ के केंद्रीय अस्पताल में 4 साल पहले 75 लाख रुपये की लागत से बने भवन में ब्लड बैंक संचालन की मांग को लेकर महिलाएं ज्ञापन देने पहुंची थी, लेकिन सीएचएमओ ने ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया. जिसके बाद महिलाओं ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है. साथ ही कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
बीते एक महीने से ज्ञापन लेने के बाद आज सीएचएमओ ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया. इसके बाद नाराज महिलाओं ने मामले की शिकायत मनेंद्रगढ़ के एसडीएम से करने पहुंची थी. जहां महिलाओं ने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए मामले में कार्रवाई न होने पर धरना-प्रदर्शन की बात कही.
धरना प्रदर्शन की चेतावनी
हालांकि महिलाओं की शिकायत पर मामले में एसडीएम ने एसईसीएल के जीएम से बात कर कार्रवाई की बात कही, साथ ही सीएचएमओ को नोटिस भी जारी करने की बात कही गई. केंद्रीय अस्पताल में ब्लड बैंक की मांग को लेकर मनेंद्रगढ़ के लोग बीते कई वर्षों से प्रयास कर रहे हैं. उनका कहना है कि केंद्रीय अस्पताल में ब्लड बैंक खुल जाने से रामनगर, बिजुरी, चिरमिरी, कोतमा, झगराखांड, खोंगापानी, केल्हारी, कछौड, चैनपुर, जनकपुर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. हालांकि ब्लड बैंक की बिल्डिंग 4 साल से बनकर तैयार है.