कोरिया: कोरोना महामारी के दौर में देश के स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा और अर्थव्यवस्था पर विशेष असर पड़ा है. जिसमें में से शिक्षा पर खास असर पड़ा है. कोरोना काल में दो वर्षों तक शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं. ऐसे बच्चे की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, जिनके पास स्मार्ट मोबाइल फोन नहीं था. ऐसी परिस्थिति में छतीसगढ़ के कोरिया जिले में मोहल्ला क्लास के शुरू होने से बच्चों को शिक्षा मिल रही है.
कोरोनाकाल जैसे विषम परिस्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत कोरिया जिले के शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन व मोहल्ला क्लास का तरीका इजात करने के लिये दौरे पर आये प्रमुख शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला ने नयी शिक्षा पद्धति की सराहना कर चुके हैं.
वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता के निर्देशन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शिक्षकों की रुचि के साथ अधिक से अधिक बच्चे जुड़ रहे हैं. कोरिया में लगभग 1506 मोहल्ला क्लास संचालित हो रही है. जिन ग्रामीण क्षेत्र में नेट सुविधा उपलब्ध है.