छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से बच्ची की मौत - कोरिया में बच्ची की मौत

कोरिया में गड्ढे में गिरने की वजह से एक बच्ची की मौत हो गई. जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Child dies due to drowning in a pit filled with water in Koriya
कोरिया में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से बच्ची की मौत

By

Published : May 25, 2021, 11:02 PM IST

कोरिया: जनकपुर थाना क्षेत्र में गड्ढे में भरे पानी को लेने के लिए एक बच्ची गई हुई थी. जहां उसकी गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बच्ची के पिता भगवान सिंह ने जनकपुर थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी बच्ची पार्वती सिंह घर के पास बने गड्ढे में पानी लेने के लिए गई हुई थी.

भगवान सिंह के भांजे करण सिंह के द्वारा जेसीबी से लगभग 6 मीटर का गड्ढा खोदा गया था. जिसमें पानी भरा था. बच्ची पार्वती सिंह गड्ढे में पानी लेने के लिए गई और जब कुछ समय वह वापस घर नहीं लौटी, और कुछ समय बीत जाने के बावजूद भी किशोरी के न लौटने पर किशोरी के पिता भगवान सिंह ने पानी से भरे हुए गड्ढे के पास जाकर देखा तो वहां पर उनकी बच्ची पार्वती सिंह पानी में डूब रही थी.

नहीं बच पाई बच्ची

पिता ने किसी प्रकार पानी से बाहर निकाला गया. उस वक्त बच्ची की सांसे चल रही थी. तब लड़की के शरीर से पानी निकालने का प्रयास किया गया. कुछ पानी निकलने के बावजूद भी बच्ची की मौत हो गई.

पानी भरने के दौरान गड्ढे में गिरी बच्ची

पानी भरने के दौरान बच्ची गड्ढे में गिर गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. बच्ची की मौत से घर में मातम है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही जनकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details