छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ से अगवा नाबालिग को हरियाणा में बेचा, बंधक बनाकर रखा, सात आरोपी गिरफ्तार - पटना थाना क्षेत्र

कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से इस साल अक्टूबर में एक नाबालिग लड़की का कथित तौर पर अपहरण chhattisgarh girl abduction rape कर लिया गया और हरियाणा में एक व्यक्ति को बेच दिया गया. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.

chhattisgarh girl abduction rape girl
छत्तीसगढ़ लड़की का अपहरण बलात्कार

By

Published : Dec 22, 2022, 8:33 PM IST

कोरिया:कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र से अगवा की गई बच्ची को ऑपरेशन मुस्कान के तहत हरियाणा राज्य के सोनीपत से बरामद कर chhattisgarh girl abduction rape लिया गया है. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. पीड़ित बच्ची को अगवा कर बेच दिया गया. उसे बंधक बनाकर रखा गया था.

पुलिस के मुताबिक अपने परिवार के साथ दशहरा उत्सव देखने गई नाबालिग का 11 अक्टूबर को अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. कई संदिग्धों से पूछताछ की गई और पीड़िता के ठिकाने के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम को हरियाणा भेजा गया, जहां से लड़की को छुड़ाया गया.

यह भी पढ़ें:कांकेर में बीएसएफ कैंप का विरोध, 18 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन आंदोलन

पुलिस ने बच्ची का अपहरण कर दूसरे राज्य में बेचने के मामले में सात आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल बाइक जब्त की गई है. आरोपियों को एडीजे कोर्ट बैकुण्ठपुर में पेश किया गया. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पीड़िता ने बयान में बताया है कि उसका अपहरण कर दूसरे राज्य में बेच दिया गया था. उसे बंधक बनाकर रखा गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अन्य धाराओं के साथ पाक्सो एक्ट की धारा जोड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details