कोरिया:छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने रविवार को प्रत्याशियों की तीसरी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में अंबिका सिंह देव का नाम भी शामिल है. अंबिका सिंह देव को कांग्रेस ने एक बार फिर बैकुंठपुर विधानसभा से टिकट दिया है. वहीं, बीजेपी ने इस सीट से भैयालाल राजवाड़े को टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद अंबिका सिंह देव ने पार्टी का आभार जताया है.
Baikunthpur Assembly Election 2023: बैकुंठपुर के दंगल में अंबिका सिंहदेव पर कांग्रेस ने जताया भरोसा, भैयालाल राजवाड़े से होगी टक्कर - बैकुंठपुर विधानसभा
Baikunthpur Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी हो चुकी है. कांग्रेस ने बैकुंठपुर विधानसभा से अंबिका सिंहदेव को टिकट दिया है. इस बार के चुनावी दंगल में भैयालाल राजवाड़े से एक बार फिर अंबिका सिंह देव का सामना होगा.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 23, 2023, 5:09 PM IST
कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जीत का दावा:कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका सिंह देव ने कहा कि, "मुझे जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी ने भरोसा करके प्रत्याशी के तौर पर बैकुंठपुर विधानसभा से टिकट दिया है. जनता के बीच में जाकर उनकी सेवा करने का मौका दिया है. मैं पार्टी का आभार व्यक्त करती हूं. पिछले अपने पूरे कार्यकाल में जनता के लिए ही मैंने काम किया है. मेरे काका ने यहां के लिए बहुत कुछ सोचा था. मुझे उनका जो काम अधूरा है, उसे पूरा करना है. पहले भी 2018 में मैंने भाजपा के प्रत्याशी भैया लाल राजवाड़े को हराकर बैकुंठपुर विधानसभा से जीत हासिल की थी. इस बार भी मुझे जनता का साथ मिलेगा."
बता दें कि बैकुंठपुर सीट से पिछले बार भैयालाल राजवाड़े को अंबिका सिंह देव ने हरा दिया था. इस बार भी वो भैयालाल का हराने का दावा ठोक रहीं हैं. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े बीजेपी के वरिष्ठ नेता है. हालांकि अक्सर ये अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. कई बार सार्वजनिक रूप से उन्होंने ऐसी बातें कह दी है, जिसके कारण उनको परेशानी भी हुई है.