छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चरणदास महंत ने SECL में अनुकंपा नियुक्ति को लेकर दिए ये निर्देश - अनुकंपा नियुक्ति को लेकर निर्देश

डॉ. चरणदास महंत ने एसईसीएल बिलासपुर के सीएमडी को पत्र लिखकर अनुकंपा नियुक्ति के सभी केसों के जल्द निराकरण के निर्देश दिए हैं.

compassionate appointment in SECL
अनुकंपा नियुक्ति को लेकर दिए ये निर्देश

By

Published : Mar 24, 2021, 6:08 PM IST

कोरिया: छतीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने SECL चिरमिरी के 9 लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इसके लिए लिए एसईसीएल के सीएमडी को पत्र लिखकर निर्देश जारी किया है.

चिरमिरी के पूर्व महापौर के.डोमरु रेड्डी ने छतीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को पत्र लिखकर अनुकंपा नियुक्ति में केस में हस्तक्षेप करने की मांग की थी. पत्र में के.डोमरु रेड्डी ने कहा था कि कंपनी मुख्यालय के मनचाही अड़ंगेबाजी के कारण चिरमिरी क्षेत्र के चिन्हित 9 लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एम्प्लाइज चार्टर लागू होने के बावजूद नियम-कानूनों को ताक में रखकर काम किए जा रहे हैं.

दुर्ग में पहली बार मिले 690 मरीज, बनाए गए 27 कंटेनमेंट जोन

नहीं हो रही थी अनुकंपा नियुक्ति

एसईसीएल अधिकारियों के माध्यम से स्क्रीनिंग होते हुए पहले ब्रांच कार्यालय से क्षेत्रीय मुख्यालय, फिर क्षेत्रीय मुख्यालय से तय नियमों के मुताबिक एसईसीएल कंपनी मुख्यालय बिलासपुर पहुंचता है. लेकिन कुछ न कुछ कमी निकालकर अनुकंपा नियुक्ति को टाल दिया जा रहा था. जिसे संज्ञान में लेकर डॉ. चरणदास महंत ने एसईसीएल बिलासपुर के सीएमडी को पत्र लिखकर अनुकंपा नियुक्ति के सभी केसों के जल्द निराकरण के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details