कोरिया: भरतपुर के जनकपुर ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के 'कैच द रेन' अभियान की शुरुआत की गई. सोमवार को सचिव, सरपंच की मौजूदगी में ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई. भारत सरकार ने देशभर में 22 मार्च से 30 नवंबर तक जल शक्ति अभियान चलाने का आवाहन किया है.
जल बचाव का संदेश देना है उद्देश्य
अभियान के तहत जल संचय और भूजल उपलब्धता में वृद्धि से संबंधित गतिविधियों में लोगों की सक्रिय सहभागिता को सुनिश्चित किया जाना है. अभियान के अंतर्गत मानसून के पहले उपलब्ध जल निकायों की गणना और डिजिटल मैपिंग, जल स्त्रोतों से अतिक्रमण को हटाना और टंकी की भंडारण क्षमता को बढ़ाना, जल निकायों के रास्ते में आने वाली बाधा को दूर करना, पुराने जल संचयन संरचनाओं की मरम्मत करना, जल संचयन की नई संरचनाओं का निर्माण जिसमें चेक डैम और खेत तालाब झील और नदियों का कायाकल्प आदि सम्मिलित है.