छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शराब दुकान को लेकर भाजपाइयों ने जताया विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कोरिया के सोनहत में शराब दुकान खोले जाने को लेकर भाजपा युवा मोर्चा सामने आया है, मोर्चा के पदाधिकारियों ने सोनहत एसडीएम से मिलकर सोनहत में शराब दुकान खोले जाने के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की है.

Memorandum submitted to SDM
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 10, 2020, 10:08 PM IST

कोरिया: सोनहत में शराब दुकान खोले जाने को लेकर भाजपा युवा मोर्चा सामने आया है, मोर्चा के पदाधिकारियों ने एसडीएम से मिलकर सोनहत में शराब दुकान खोले जाने के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की है, यदि जिला प्रशासन दुकान खोलने का प्रयास करता है तो उसका जोरदार विरोध किया जाएगा.

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सोनहत के मंडल अध्यक्ष ईश्वर राजवाड़े के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ में काफी संख्या में भाजयुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. मंडल अध्यक्ष ईश्वर राजवाड़े और मनोज साहू ने बताया कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के निर्देश पर सोनहत में खुल रही शराब दुकान के विरोध और लगाने के मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

पढ़े: SPECIAL: लोकल रूट पर पार्सल सुविधा प्रभावित, सड़क के जरिए भेजा जा रहा सामान

शराब की लत से होती है दुर्घटना

मनोज साहू ने बताया कि आदिवासी संस्कृति को बचाने के लिए सोनहत में कभी भी शराब दुकान नही खोली गई है इसके खुल जाने से यहां का माहौल खराब होगा. छत्तीसगढ़ मे शराब की लत से 50 से 60% दुर्घटना होती है शराब की वजह से कितनों के घर उजड़ जाते है. इस मौके पर सहादुर, लालनम नेताम, रमेश तिवारी, राजू साहू, दिलीप राजवाड़े,जय करण साहू, दिनेश, बेचू वीर, नीरज पटेल,टिकेश्वर राजवाड़े, सुमेश राजवाड़े,अश्वनी पड़वार, राम प्रसाद राजवाड़े, विवेक साहू, वीर सिंह, लाल सिंह मनोज साहू मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details