छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: बीजेपी महिला मोर्चा की महिलाओं ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान

कोरिया में बीजेपी महिला मोर्चा की महिलाओं ने पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों का माला पहनाकर और आरती उतार कर सम्मान किया. कोरोना संकट के बीच अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना वारियर्स लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं.

koriya corona warriors news
कोरोना वारियर्स का सम्मान

By

Published : May 15, 2020, 9:16 PM IST

कोरिया: जिले की बीजेपी महिला मोर्चा की महिलाओं ने कोरोना वारियर्स का सम्मान किया. उन्होंने मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और थाना जाकर सभी स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस जवानों का माला पहना कर और आरती उतार कर सम्मानित किया. स्वास्थ्य केन्द्र में भाजपा महिला मोर्चा और पूर्व संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले ने कोरोना संकट में भी 24 घंटे अपनी ड्यूटी दे रहे पुलिस के जवान और अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों का फूलो से सम्मान किया.

कोरोना वारियर्स का सम्मान

चम्पादेवी पावले ने कहा कि ये कोरोना वारियर्स ऐसे दिक्कत के समय में भी अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा दे रहे हैं. ये सभी के लिए गर्व की बात है कि पुलिसकर्मियों के साथ ही स्वास्थ्यकर्मी लगातार अपने काम में लगे हुए हैं. इनका योगदान सराहनीय है. वहीं इनका सम्मान करना गर्व की बात है.

पढ़ें- धमतरी: पुलिस ने विभागीय बस को बनाया श्रमवीर एक्सप्रेस, मजदूरों को मदद

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 10

बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 66 केस आ चुके हैं, जिनमें से 56 संक्रमितों को ठीक किया जा चुका है. वहीं अब एक्टिव केस की संख्या 10 हो गई है, जिनका इलाज रायपुर AIIMS में किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण के लिए शासन-प्रशासन अलर्ट है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराए जाने की स्थिति वापस होने की संभावना है. फिलहाल राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक महीने में हर शनिवार और रविवार प्रदेश में टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details