कोरिया: पूर्व नगरपालिक अध्यक्ष और भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद पटवा ने मनेंद्रगढ़ नपाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पटवा ने पार्षदों की बिना जानकारी के शासकीय राशि के दुरुपयोग किये जाने की का भी आरोप नगर पालिका अध्यक्ष पर लगाया.
पूर्व नगरपालिक अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने कहा कि, पार्षदों के सवाल का जवाब न देकर अध्यक्ष बैठक से भाग गई. उससे अंदाजा लगाया जा सकता है की नगर पालिका में कितना भ्रष्टाचार हो रहा है. पूर्व के कार्यकाल में अध्यक्ष प्रभा पटेल को भ्रष्टाचार के कारण 6 वर्षों के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था, लेकिन उसके बाद भी उनके आचरण में कोई बदलाव नहीं आया. आज भी वह भ्रष्टाचार के सभी कार्यों में लिप्त हैं.
कोरिया के मनेंद्रगढ़ नगरपालिका परिषद की सामान्य सभा में हुआ हंगामा
वहीं, धर्मेंद्र पटवा ने बताया कि भष्ट्राचार की सूची काफी लंबी है. गौठान में लाखों खर्च के बाद भी योजना का लाभ स्थानीय लोगों को नहीं मिल पा रहा है. नगरपालिका परिषद द्वारा विकास के नाम पर नवीन निर्माण कार्य कराया तो जा रहा है, लेकिन वह भी गुणवता विहीन है. महेंद्रगढ़ में चल रहे निर्माण कार्य और जो काम पूरे हो चुके हैं, अगर पारदर्शिता से उसकी जांच कराई जाए तो जनता के सामने पूरी सच्चाई आ जायेगी.
बीजेपी के सवाल पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने सारे आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें, तब बात करें. वार्ड क्रमांक 17 वाली रोड जो आज तक बन नहीं पाई है. वह जांच का विषय है.