कोरियाःभरतपुर विकासखंड में 22 वर्षों से हो रही अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उत्तरप्रदेश के वाराणसी की टीम को हराकर बिलासपुर ने फाइनल मैच जीता.
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 12 टीमों ने लिया हिस्सा
सद्गुरु क्लब ने प्रतियोगिता आयोजित की. इसमें छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र सहित 12 टीमों ने भाग लिया. दो दिनों तक चलने वाला यह आयोजन इस साल भी हुआ. आसपास के क्षेत्र से आए लोगों ने प्रतियोगिता का लुत्फ उठाया. फाइनल मुकाबला बिलासपुर और वाराणसी के बीच खेला गया. रेलवे बिलासपुर की टीम ने बेहतर परफार्मेंस किया और खिताब पर कब्जा जमाया.