छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरियाः अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बिलासपुर ने मारी बाजी

भरतपुर में सद्गुरु क्लब ने अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया. अलग-अलग राज्यों की 12 टीमें पहुंची. बिलासपुर ने उत्तरप्रदेश के वाराणसी की टीम को हराकर फाइनल जीता.

Bilaspur defeated Varanasi
अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता

By

Published : Jan 22, 2021, 10:26 PM IST

कोरियाःभरतपुर विकासखंड में 22 वर्षों से हो रही अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उत्तरप्रदेश के वाराणसी की टीम को हराकर बिलासपुर ने फाइनल मैच जीता.


वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 12 टीमों ने लिया हिस्सा

सद्गुरु क्लब ने प्रतियोगिता आयोजित की. इसमें छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र सहित 12 टीमों ने भाग लिया. दो दिनों तक चलने वाला यह आयोजन इस साल भी हुआ. आसपास के क्षेत्र से आए लोगों ने प्रतियोगिता का लुत्फ उठाया. फाइनल मुकाबला बिलासपुर और वाराणसी के बीच खेला गया. रेलवे बिलासपुर की टीम ने बेहतर परफार्मेंस किया और खिताब पर कब्जा जमाया.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ : कबड्डी मैच के दौरान हुई खिलाड़ी की मौत, वीडियो वायरल

विधायक ने विजेता, उपविजेता टीम को किया सम्मानित

विधायक गुलाब कमरो ने दोनों टीम को बधाई दिया. आने वाले समय में इस आयोजन को शासन-प्रशासन के सहयोग से किये जाने की बात कही. विजेता और उपविजेता टीम को कप और नगद राशि से सम्मानित किया गया. विधायक गुलाब कमरो ने मिनी स्टेडियम बनवाने और लाइट की व्यवस्था करवाने की घोषणा भी की. विजेता टीम के कप्तान ललित ने भी आयोजन की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details