कोरिया: भरतपुर सोनहत विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक कमरो ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की है. हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच कराने की तैयारी की जा रही है. कोरोना रिपोर्ट की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया में गुलाब कमरो ने कहा कि मुझे हल्की खांसी और हरारत होने के कारण मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
उन्होंंने आगे लिखा कि मेरी तबीयत ठीक है परंतु डॉक्टरों ने मुझे होम आइसोलेशन में रखा है. मैं सभी आमजन पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि जो लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हैं. सभी होम आइसोलेट कर अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. बता दें छत्तीसगढ़ में कई जनप्रतिनिधियों और उनके परिवार के सदस्यों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की पत्नी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मिली थी. इसके अलावा मोहन मरकाम और मंत्री मोहम्मद अकबर के परिवार के सदस्यों भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.