कांकेर: Bhanupratappur byelectionछत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होना है. इससे पहले नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. इस चुनाव में कुल 7 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. अपनी अपनी ताकत झोंकने के लिए भानुप्रतापपुर में चुनावी प्रचार में भी जुट गए हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस विधानसभा उपचुनाव में सबसे धनी प्रत्याशी कौन है. दरअसल नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को अपनी चल संपत्ति की पूरी जानकारी देनी पड़ती है. जिसमें जमीन, नगद, गहने, बंगला, गाड़ी सभी का ब्यौरा शामिल होता है. इन सभी चीजों का ब्यौरा अपने शपथ पत्र में प्रत्याशियों को देना पड़ता है.
सबसे अमीर प्रत्याशी कांग्रेस की सावित्री मंडावी हैं: इन 7 प्रत्याशियों में सबसे कम संपत्ति निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कल्लो की है. जबकि सबसे ज्यादा अमीर प्रत्याशी कांग्रेस की सावित्री मंडावी हैं. जिन्होंने 1 करोड़ 57 लाख 71 हजार रुपये की संपत्ति अपने शपथ पत्र में दर्शाया है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर कोर्राम हैं. जो कांग्रेस प्रत्याशी से संपत्ति के मामले में केवल 50 लाख के संपति से पीछे हैं. अकबर कोर्राम ने अपने संपत्ति के ब्यौरा में 1 करोड़ 7 लाख 5 हजार रुपये घोषित किया है. जबकि तीसरे नंबर पर भाजपा के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने 26 लाख रुपए की संपत्ति अपने शपथ पत्र में दर्शायी है. अन्य 3 प्रत्याशियों ने अपनी अपनी संपत्ति में 10 से 5 लाख रुपये के संपति का ब्यौरा दिया है.
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में सबसे धनी प्रत्याशी कांग्रेस के सावित्री मंडावी हैं. कांग्रेस से स्व. मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने बीएचसी पास करने के साथ ही शिक्षिका भी रह चुकी हैं. वे शिक्षक की नौकरी को छोड़कर चुनाव मैदान में उतरी हैं.