कोरिया: भरतपुर विकासखंड वन परिक्षेत्र में बीट खमरौध नेरुआ गांव में रहने वाले सूभान नाम के व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया. जिसमें चरवाहा सूभान गंभीर रूप से घायल हो गया.
चरवाहा जंगल में बकरी चराने गया था. इसी दौरान एक भालू ने उसपर हमला कर दिया. लेकिन चरवाहे ने हिम्मत नहीं हारी. उसने अपने बेटे को मोबाइल पर घटना की जानकारी देकर मदद के लिए बुलाया. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और घायल चरवाहे को जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. फिलहाल घायल का इलाज अभी जारी है.
पीठ और मुंह पर हमला
वन विभाग ने घायल के इलाज के लिए प्राथमिक सहायता राशि उपलब्ध करा दी है. चरवाहा सूभान ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे वह 15 बकरियों को लेकर घर से 4-6 किलोमीटर दूर जंगल में चरा रहा था. तभी एक भालू ने उसपर हमला कर दिया. भालू को देखकर चरवाहे ने भागने की कोशिश की. इससे पहले चरवाहा भाग पाता भालू ने पंजे से उसकी पीठ और मुंह पर हमला कर उसे घायल कर दिया.
पढ़ें:बेर खाने बाड़ी में घुसा भालू फेसिंग तार में फंसा
हल्ला मचाने पर भागा भालू
घायल के हल्ला मचाने पर भालू झाड़ियों की ओर भाग निकला. इस दौरान खून से लथपथ चरवाहा सूभान किसी प्रकार पास की पहाड़ी पर चढ़ा और वहां से अपने बेटे को पूरी जानकारी दी. घायल की हथेली में भालू का दांत आर पार हो गया है.