कोरिया: थाना प्रभारी जनकपुर निरीक्षक तेजनाथ सिंह ने बताया ''प्रार्थी दलबीर सिंह ने थाना जनकपुर जिला कोरिया में रिपोर्ट दर्ज कराया था. वह बरेल गांव में लगे मोबाइल टावर में चौकीदारी का काम करता है. 29 अप्रैल 2022 को रात में खाना खाकर जब वह चौकीदारी करने गया तो रात करीब 2 बजे तीन-चार अज्ञात लोग दरवाजा खोलकर अन्दर घुसे. वे सभी लोग टावर के लॉकर को तोड़कर कुल 48 बैटरी 400AH 48 वोल्ट HBL कम्पनी सफेद रंग कीमत करीब 4 लाख रुपये को चोरी कर लिया. सफेद रंग की पिकअप में चोरी कर सभी सामान ले गए.
कोरिया पुलिस ने तेजी से की कार्रवाई: प्रार्थी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच के लिए टीम बनाई गई. संदेही आरोपियों प्रवीण सोनी निवासी कोतमा, तेजप्रताप सिंह निवासी पपरौड़ी और नैनकमल भैना निवासी पपरौड़ी को मध्यप्रदेश के अनूपपुर से दबिश देकर पकड़ लिया गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 29-30 अप्रैल 2022 की रात लगभग 12 बजे प्रवीण सोनी, तेजप्रताप सिंह, गोवर्धन महरा, नैनकमल भैना, छोटू सिंह गोंड पिकअप नंबर MP 65 GA 1101 में बैठकर मोबाइल टावर बरेल पहुंचे.