छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

korea crime news: लाखों रुपए की बैटरी चोरी करने वाले चोर पुलिस के हत्थे चढ़े - korea crime news

कोरिया जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र के बरेल गांव में लगे मोबाइल टावर से बैटरी और अन्य उपकरण चोरी करने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. चोरी में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से चोरी की गई बैटरी और अन्य उपकरण भी बरामद हुआ है.

Battery thieves arrested in Koriya
कोरिया में बैटरी चोर गिरफ्तार

By

Published : May 2, 2022, 10:24 PM IST

कोरिया: थाना प्रभारी जनकपुर निरीक्षक तेजनाथ सिंह ने बताया ''प्रार्थी दलबीर सिंह ने थाना जनकपुर जिला कोरिया में रिपोर्ट दर्ज कराया था. वह बरेल गांव में लगे मोबाइल टावर में चौकीदारी का काम करता है. 29 अप्रैल 2022 को रात में खाना खाकर जब वह चौकीदारी करने गया तो रात करीब 2 बजे तीन-चार अज्ञात लोग दरवाजा खोलकर अन्दर घुसे. वे सभी लोग टावर के लॉकर को तोड़कर कुल 48 बैटरी 400AH 48 वोल्ट HBL कम्पनी सफेद रंग कीमत करीब 4 लाख रुपये को चोरी कर लिया. सफेद रंग की पिकअप में चोरी कर सभी सामान ले गए.

कोरिया में बैटरी चोर गिरफ्तार

कोरिया पुलिस ने तेजी से की कार्रवाई: प्रार्थी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच के लिए टीम बनाई गई. संदेही आरोपियों प्रवीण सोनी निवासी कोतमा, तेजप्रताप सिंह निवासी पपरौड़ी और नैनकमल भैना निवासी पपरौड़ी को मध्यप्रदेश के अनूपपुर से दबिश देकर पकड़ लिया गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 29-30 अप्रैल 2022 की रात लगभग 12 बजे प्रवीण सोनी, तेजप्रताप सिंह, गोवर्धन महरा, नैनकमल भैना, छोटू सिंह गोंड पिकअप नंबर MP 65 GA 1101 में बैठकर मोबाइल टावर बरेल पहुंचे.

Stolen bike sales in Korea : चोरी की बाइक बेचने ढूंढ़ रहे थे ग्राहक, पांच बाइक समेत 2 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने टावर के बैटरी बॉक्स को तोड़ा और बैटरी को पिकअप में लादकर ले गये. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की बैटरी और अन्य उपकरणों को बरामद कर लिया गया है. जब्त बैटरी और चोरी में उपयोग किये गये पिकअप की कीमत लगभग 5 लाख 87 हजार 360 रुपये आंकी गई है. आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details