कोरिया :जिले की पुलिस कितनी मुस्तैदी और सफाई के साथ काम कर रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि न घर का दरवाजा टूटा और न ही आलमारी के ताले टूटे, लेकिन चोरी हो गई. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार (two youths arrested) भी कर लिया है. उनसे चोरी भी कबूल करवा ली. मामले में आरोपी युवकों के परिजनों ने पूरी जानकारी जिला पुलिस अधिकारी और मीडिया को दी है और न्याय की गुहार (plea for justice) लगाई है.
अजब चोरी की गजब कहानी : जिनके घर हुई चोरी उसकी बेटी ने ही दिया चोर का साथ, प्रेम-प्रसंग का निकला मामला - koriya news
केल्हारी थाना क्षेत्र स्थित एक गृहस्वामी के यहां चोरी की घटना हुई. इस चोरी मामले का चोर और उसकी बेटी के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था. बेटी ने ही चोरी में चोर की मदद की थी.
दरअसल, आरोपी युवक और जिस व्यक्ति के घर चोरी की घटना होने की बात कही जा रही है, उसकी पुत्री के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला है. खुद युवती ने अपने घर की आलमारी से आभूषण निकालकर अपने प्रेमी को दिया था. इसके बाद युवती खुद दोनों युवकों के साथ मनेंद्रगढ़ में उक्त आभूषण को बेचने के लिए भी गई थी. लेकिन पूरे मामले में इस बात का कहीं जिक्र नहीं है. ऐसे में पीड़ित युवकों के परिजनों ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. अब देखना यह होगा कि पुलिस की जांच में क्या निकल कर आता है और अगर पुलिस दोषी है, तो उस पर क्या कार्रवाई होती है.