कोरिया: कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में मवेशियों के खान-पीने की समस्या हो गई है, जिसको ध्यान में रखते हुए गौ सेवक और गौरक्षा वाहनी की ओर से मवेशियों के लिए रोटी, ब्रेड बिस्किट, हरा चारा, पशु आहार और चारा की व्यवस्था कराई जा रही है.
आवारा मवेशियों के लिए किया जा रहा पशु आहार का प्रबंध - पॉजिटिव मरीज
कोरोना का कहर पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है. कोरोना से मौत का आंकड़ा और पॉजिटिव मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है. इन सबके बीच बेजुबान जानवर भी भोजन की तलाश में इधर से उधर भटक रहे हैं.
आवारा मवेशियों के लिए किया जा रहा भूसा और पशुआहार का प्रबंध
वहीं बाजारपारा के मवेशियों को स्थानीय पशु आहार के विक्रेता सुधीर गुप्ता रोज पशु आहार और भूसा खिला रहे हैं. व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि मवेशी भूखे न मरे इसके लिए जितना हो सके वे दाना-पानी की व्यवस्था कराएंगे.
Last Updated : Apr 12, 2020, 7:35 PM IST