छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Amritdhara Festival 2023: मनेंद्रगढ़ में अमृतधारा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, विधानसभा अध्यक्ष करेंगे अमृतधारा महोत्सव की शुरुआत - कलेक्टर एमसीबी पीएस ध्रुव

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अमृतधारा महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस साल भी विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत लाई में अमृतधारा महोत्सव की तैयारी शुरु हो गई है. कलेक्टर एमसीबी पीएस ध्रुव के मार्गदर्शन में महोत्सव की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं.

Amritdhara Festival 2023
मनेंद्रगढ़ में अमृतधारा महोत्सव

By

Published : Feb 16, 2023, 10:31 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 6:12 AM IST

मनेंद्रगढ़ में अमृतधारा महोत्सव की तैयारियां

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: दो दिवसीय अमृतधारा महोत्सव का आयोजन मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड के ग्राम लाई में महाशिवरात्रि के पावन अवसर में किया जा रहा है. 18 एवं 19 फरवरी को अमृतधारा महोत्सव का आयोजन होगा. जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए लगातार तैयारियां की जा रही है. महोत्सव का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के हाथों किया जाइगा. अंतिम दिन प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी शामिल होंगे.

अमृतधारा महोत्सव की तैयारी तेज: अमृतधारा महोत्सव 2023 को लेकर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में पत्रकार वार्ता की गई. जिसमें कलेक्टर पीएस ध्रुव, पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया ने प्रेस के सवालों के जवाब दिये. कलेक्टर पीएस ध्रुव ने कार्यक्रम को लेकर मीडिया को बताया कि "अमृतधारा महोत्सव को भव्य रूप देने की तैयारी चल रही है."

महोत्सव में इन कलाकारों द्वारा दी जाएंगी प्रस्तुतियां: दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 18 फरवरी को मुख्य अतिथि महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. जिसके बाद शाम 4:30 बजे लोक कलाकारों द्वारा मनमोहक मंचीय प्रस्तुतियों की शुरुआत होगी. कर्मा, ददरिया, जसगीत जैसे छत्तीसगढ़ी लोकगीत के प्रसिद्ध कलाकार दिलीप षड़ंगी और ऋषि सरीला द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी. अंतराष्ट्रीय आईफा अवार्ड से युवा संगीतकार सौरभ गुप्ता और वैभव सिंह सेंगर के गीतों से महोत्सव में रौनक बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें:Millet Carnival 2023: रायपुर में 17 से 19 फरवरी तक मिलेट कार्निवाल, कई तरह के व्यंजन का ले सकेंगे स्वाद

महोत्सव के दूसरे दिन ये कलाकार देंगे प्रस्तुतियां: महोत्सव के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ी कलाकार सुनील मानिकपुरी, लोकरंग अर्जुन्दा के दीपक चंद्राकर तथा टीम द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी. कलात्मक प्रस्तुति से समां बंधेगा. साथ ही स्थानीय कलाकार भी आकर्षक प्रस्तुतियां देंगे. महोत्सव की संध्या और पारम्परिक खेलों सहित निशानेबाजी, बाईक राइडिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स से बढ़ेगा रोमांच और विभागीय प्रदर्शनियां लगाई जा रही है.

Last Updated : Feb 17, 2023, 6:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details