छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर घूमने वालों का किया जा रहा रैपिड एंटीजन टेस्ट - कोरिया न्यूज

कोरिया में लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर निकलने और बिना मास्क घूमने वालों का रैपिड एंटीजन कोविड टेस्ट किया जा रहा है. बुधवार को करीब 37 लोगों का टेस्ट किया गया है, जिसमें 4 लोगों रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Action on those who break the rules of lockdown
बेवजह बाहर घूमने वालों का किया जा रहा रैपिड एंटीजन टेस्ट

By

Published : May 19, 2021, 6:09 PM IST

Updated : May 19, 2021, 9:27 PM IST

कोरिया: कलेक्टर एसएन राठौर के निर्देश के अनुसार अभियान चलाकर लॉकडाउन में बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लोगों को रोककर उनका रैपिड कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद उनको जाने दिया जा रहा है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनको होम आइसोलेशन या हॉस्पिटल भेजा जा रहा है.

बेवजह बाहर घूमने वालों का किया जा रहा रैपिड एंटीजन टेस्ट

बुधवार को करीब 37 लोगों का टेस्ट किया गया है, जिसमें 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनको दवा देकर होम आइसोलेशन में भेजा गया है. कोरोना मरीज की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के कारण जिले में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है. कोरिया जिले में व्यवसायिक गतिविधियों पर प्रतिबंधों और सम्पूर्ण जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बावजूद कोविड-19 के बढ़ते केस चिंता का विषय है.

18+ वैक्सीनेशन मामले में भूपेश सरकार ने पेश किया शपथ पत्र, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

बिना काम बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई जारी

एसडीएम राम प्रसाद चौहान के नेतृत्व में बाहर बिना काम के घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान तहसीलदार बजरंग साहू, नायब तहसीलदार अशोक सिंह, स्वास्थ्य विभाग से लैब टेक्नीशियन, पुलिस विभाग की टीम शामिल रही.

Last Updated : May 19, 2021, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details