कोरिया:जिले के वनांचल क्षेत्र जनकपूर विकासखंड भरतपुर के थाना कोटाडोल में पुलिस ने चोरी के दूसरे आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के पास से 23 हजार 294 रुपए के सामान के साथ ही नगद राशि भी जब्त की है.
कोरिया में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार कोटाडोल थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम खमरौध के रहने वाले सुनील राय का पूरा परिवार 2 जुलाई से 6 जुलाई तक जनकपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर मे रह रहे थे. इस दौरान सुनील राय के सूने दुकान और मकान में अज्ञात आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर और दुकान से आरोपियों ने दो लाख नगद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे.
इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद रोशनलाल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. वहीं चोरी का दूसरा आरोपी फरार चल रहा था. जिसे पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है.
पढ़ें- कोरिया: क्वॉरेंटाइन हुए शख्स के घर में चोरी, सामान के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
दूसरे आरोपी देवीदीन के कब्जे से चोरी के 9 साड़ी, कपड़े, कोट और एक ट्राली बैग सभी की कीमत 20 हजार बताई गई है. इसके अलावा एक चांदी का सिक्का भी जब्त किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.