कोरिया: जिला के चिरमिरी थाने क्षेत्र में पुलिस ने 12 साल से फरार चल रहे रेप के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी को सत्र न्यायालय बैकुंठपुर में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी का नाम रामाश्रय उर्फ बबुआ पटेल बताया जा रहा है.
जानकारी ने मुताबिक रामाश्रय पर साल 2008 में बलात्कार का केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था. न्यायालय ने आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद आरोपी ने उच्च न्यायालय बिलासपुर में जमानत के लिए अपील की थी. जमानत खारिज होने की सूचना मिलते ही आरोपी अपने घर से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही थी.
पढ़ें: बलरामपुर: नाबालिग लड़की का अपहरण और रेप के आरोप में युवक गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फरार आरोपी रामाश्रय जबलपुर-इटारसी-नागपुर की ट्रेनों में पैकेट मारी करता है. जिस पर मौके पर पहुंची कोरिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए महिला सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. बावजूद इसके इन वारदातों पर लगाम नहीं लगाया जा सका है.
पिछले कुछ सालों के आंकड़े पर एक नजर
छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां लिंग अनुपात बेहतर है, लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ माथे पर चिंता की लकीरें खींचता है. पिछले कुछ सालों के आंकड़े पर नजर डाल लेते हैं.