कोरिया:विकासखंड भरतपुर में रविवार से आंकलन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. आंकलन शिविर के आयोजन के लिए राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसके अनुसार समस्त गाइडलाइन का पालन करते हुए शिविर का आयोजन किया जाना है. शिविर का मुख्य उद्देश्य विकासखंड भरतपुर के सभी दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हे समुचित लाभ दिया जाना है.
राजीव गांधी शिक्षा मिशन छत्तीसगढ़ में प्राथमिक, माध्यमिक और बुनियादी शिक्षा के लोकव्यापीकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए गठित एक स्वायत्त और स्वतंत्र संस्था है. इसका उद्देश्य 14 साल तक की आयु के सभी पात्र बच्चों और 14 साल से ज्यादा आयु के बच्चों को बुनियादी शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराना है.