कोरिया:जिले के माध्यमिक शाला रावतसरई के हेडमास्टर का नशे में धुत वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई का करने आश्वासन दिया है.
नशे में धुत शिक्षक का वीडियो वायरल सोनहत विकासखंड के वनांचल क्षेत्र में स्थित पूर्व माध्यमिक शाला रावतसरई में पदस्थ शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वाहन करने नशे की हालत में किसी तरह लड़खड़ाते स्कूल पहुंचते हैं. शिक्षक स्कूल तो पहुंच गया लेकिन कुर्सी पर बैठते ही लड़खड़ाकर खा कर गिर गया. उसके बाद शिक्षक की हालत उठने लायक भी नहीं बची. रसोइया ने उठाने की कोशिश भी की लेकिन जब उनसे न हो पाया तो उसने घटना की जानकारी ग्रामवासियों को दी.
शिक्षक का वीडियो वायरल
काफी मशक्कत के बाद गुरुजी को उठाया गया. इसी बीच ग्रामीण ने शिक्षक का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. जुगल कुजूर माध्यमिक शाला के हेडमास्टर है, जो अक्सर शराब के नशे में ही स्कूल आते हैं. इसकी शिकायत उच्य अधिकारियों से भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पढ़े:दुष्कर्म का आरोपी एक साल बाद पुणे से हुआ गिरफ्तार
शिक्षा अधिकारी ने दिया आश्वासन
जब मीडिया ने वायरल वीडियो को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी से बातचीत की तो BEO ने पहले भी ग्रामवासियों की शिकायत की बात को स्वीकारा और अब साक्ष्य के आधार पर जांच और कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.