छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरियाः कुएं में गिरने से तेंदुआ की मौत - कुएं में गिरा तेंदुआ हुई मौत

शिकार की तलाश में घूम रहे तेंदुआ की कुएं में गिरने से मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से वन विभाग ने तेंदुआ को कुंए से बाहर निकाला.

Leopard falls in the well
तेंदुआ की मौत

By

Published : Jan 18, 2021, 4:04 PM IST

कोरियाःवन परीक्षेत्र कुंवारपुर के तिलौली बीट में एक तेंदुआ की कुएं में गिरने से मौत हो गई. ग्रामीणों को तिलौली के एक कुएं में तेंदुआ दिखाई दिया था. जहां ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से तेंदुआ को कुएं से बाहर निकाला.

कुंए में गिरे तेंदुआकी मौत

ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ तीन पहले ही कुएं में गिरा था. वहीं लोगों ने जब खेत के कुएं में जाकर देखा तो तेंदुआ पानी के ऊपर दिखाई दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. लेकिन तेंदुआ को बचाया नहीं जा सका. लोगों का कहना है कि तेंदुआ शिकार की तलाश में गांव की ओर आया होगा.

पढ़ें-राहगीरों ने दिखाया शेर सा कलेजा, तेंदुआ भी बन गया 'जिगरी दोस्त'

शिकार की तलाश में घूम रहा था तेंदुआ

वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से तेंदुआ को कुएं से बाहर निकाल लिया है. कहा जा रहा है कि तेंदुआ शिकार की तलाश में आया होगा और रात के समय कुंए में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं वन विभाग ने तेंदुआ का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details