कोरिया:भरतपुर ब्लॉक के च्यूल पंचायत के आश्रित गांव बीराहोली में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 6 मवेशियों की मौत हो गई. गुरुवार शाम को जिले में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो रही थी. बारिश से बचने के लिए मवेशी झाड़ियों के पास थे. इस हादसे में रंगलाल की 4 और सेमबाई की 2 मवेशियों की मौत हो गई. इन मवेशियों के मौत से ग्रामीणों को हजारों रुपये की क्षति हुई है. ग्रामीणों ने अधिकारियों से मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हल्की बारिश हो रही थी. सभी मवेशी घर के पास ही चारा चर रहे थे. इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 6 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर कोटाडोल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मवेशियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर एमबी सिंह ने बताया कि घटना में छह मवेशियों की मौत हुई थी. ग्रामीणों ने कृषक को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा दिए जाने की मांग की है.