छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 मवेशियों की मौत - lightning in koriya

कोरिया के भरतपुर ब्लॉक में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 मवेशियों की मौत हो गई. ग्रामीणों अधिकारियों से मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

6 cattle died due to lightning in Koriya
6 मवेशियों की मौत

By

Published : May 7, 2021, 1:06 PM IST

Updated : May 7, 2021, 2:52 PM IST

कोरिया:भरतपुर ब्लॉक के च्यूल पंचायत के आश्रित गांव बीराहोली में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 6 मवेशियों की मौत हो गई. गुरुवार शाम को जिले में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो रही थी. बारिश से बचने के लिए मवेशी झाड़ियों के पास थे. इस हादसे में रंगलाल की 4 और सेमबाई की 2 मवेशियों की मौत हो गई. इन मवेशियों के मौत से ग्रामीणों को हजारों रुपये की क्षति हुई है. ग्रामीणों ने अधिकारियों से मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

6 मवेशियों की मौत

जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हल्की बारिश हो रही थी. सभी मवेशी घर के पास ही चारा चर रहे थे. इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 6 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर कोटाडोल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मवेशियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर एमबी सिंह ने बताया कि घटना में छह मवेशियों की मौत हुई थी. ग्रामीणों ने कृषक को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

हर साल 50 से ज्यादा मवेशियों की होती है मौत

जिले के अधिकांश विकासखण्डके गांवों में दोपहर में झमाझम बारिश से बिजली विभाग के तार टूट गए. कई इलाकों में काफी देर तक बिजली बंद रही. इस वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में मवेशियों की मौत का मामला हमेशा सामने आता रहा है. जानकारी के अनुसार हर साल जिले में 50 से अधिक मवेशियों की मौत आकाशीय बिजली के चपेट में आने से होती है. ज्यादतर मामले भरतपुर और सोनहत ब्लॉक के होते हैं, दोनों ब्लॉक वनांचल क्षेत्र से घिरा हुआ है.

जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत

बगीचा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. ग्रामीण अपने परिवार के साथ मनरेगा में की गई मजदूरी का पैसा निकालने बैंक गया हुआ था. इस दौरान वापस आते वक्त बारिश हुई. वह बारिश से बचने पेड़ के नीचे ठहर गया. इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Last Updated : May 7, 2021, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details