छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: RTI कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता पर हमले के 5 आरोपी गिरफ्तार - रमाशंकर गुप्ता पर हमला

मनेंद्रगढ़ में RTI कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता पर पिछले दिनों अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. वहीं हमला करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

attack on ramashankar gupta
RTI कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता पर हमला

By

Published : May 6, 2020, 10:04 PM IST

Updated : May 7, 2020, 11:59 AM IST

कोरिया: मनेंद्रगढ़ में RTI कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता पर दो दिन पहले अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. जिसके बाद हमले में गंभीर रूप से घायल रमाशंकर गुप्ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है, वहीं हमला करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

RTI कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता पर हमला

ऐसा बताया जा रहा है कि आमाखेरवा इलाके के मुक्तिधाम के पास चल रहे निर्माण कार्य पर उन्होंने कुछ दिन पहले एक वीडियो बनाया था और इस बात की शिकायत की थी. वहीं पुलिस ने इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जिसका परिणाम यह हुआ कि अपराााधी आमाखेरवा क्षेत्र में RTI कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए.

सीएम ने किया ट्विट

RTI कार्यकर्ता गंभीर हालत में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले में रमाशंकर के हाथ में गंभीर चोट आई हैं. उनके हाथ की दो ऊंगलियां भी टूट गई हैं. मुख्ययमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर ट्वीट भी किया है. बता दें कि RTI कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता ने फसल बीमा में कई सौ करोड़ का घोटाला उजागर किया था. वहीं यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस घटना की गंभीर जांच होने पर कई मामले सामने आएंगे.

Last Updated : May 7, 2020, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details