कोरिया : जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के पास NH-43 मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.
दरअसल, ग्राम सरईगहना और परचा बस्ती के चार युवक कार में सवार होकर अंबिकापुर से बैकुंठपुर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान गुरू घासीदास नेशनल पार्क के पास मोड़ पर कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार दो हिस्सों में बंट गई.