छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यहां तय तारीख से 5 दिन पहले ही मनाई जाती है होली, वजह है बेहद दिलचस्प - उत्सव

कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के अमरपुर में एक गांव ऐसा भी है जहां होली का रंग पांच दिन पहले चढ़ जाता है...जहां लोग 5 दिन पहले ही गुलाल उड़ा लेते हैं और एक-दूसरे का मुंह मिठाइयों से मीठा करा देते हैं. आप सोच में पड़े इससे पहले इसकी वजह हम आपको बता देते हैं, ऐसा यहां सालों पुरानी परंपरा की वजह से होता है.

पैकेज

By

Published : Mar 13, 2019, 12:01 AM IST

जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से 12 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद अमरपुर में होली का त्योहार तय तारीख से पांच दिन पहले मना लिया जाता है. गांववाले बताते हैं कि, कई साल पहले यहां महामारी ने दस्तक दी थी, जिसकी वजह से कई लोग बीमार हुए और उनमें से ज्यादातर काल के गाल में समा गए. परेशान गांववाले भागे-भागे ओझा के पास पहुंचे, गुहार लगाई कि कोई उपाय बताओं गांव को खत्म होने से बचाओ.

वीडियो

गांववालों की गुहार पर ओझा ने युक्ति सुझाते हुए कहा कि, अगर वे लोग तय तारीख से पांच दिन पहले होली का त्योहार मनाएंगे तो महामारी छू मंतर हो जाएगी और दोबारा लौटकर नहीं आएगी.

उस दिन के बाद से यह परंपरा बन गई जो आज तक कायम है. हर साल होली से पांच दिन पहले यहां फाग का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details