कोरबा: कोरोना का कहर जारी है. नया साल का त्योहार भी सिर पर है. 31st नाइट और 1 जनवरी के लिए शहर के लोग सेलिब्रेशन के मूड में आ गए हैं. किसी ने रात को ग्रैंड पार्टी का आयोजन रखा है, तो कोई 1 तारीख को दोस्त और परिजनों के साथ मस्ती का प्लान बना रहा है. इन्हीं सब को लेकर ETV भारत की टीम ने युवा और युवतियों से खास बातचीत की.
नए साल 2021 के आने पर सेलिब्रेशन के मूड में कोरबा शहर पढ़ें: जगदलपुर: पर्यटन स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन
मॉल में युवाओं की एक टोली साल के पहले दिन में होने वाले डांस कंप्टीशन की तैयारी में लगे हुए हैं. मॉल में ही डांस कंप्टीशन आयोजित होनी है. युवा साल के पहले दिन होने वाले डांस के ग्रैंड फाइनल की तैयारी में लगे हुए थे. साल के आखिरी दिन युवा खरीदारी में भी लगे हुए हैं.
डांस कंप्टीशन को लेकर तैयारी पढ़ें: नए साल पर है पिकनिक प्लान: कोरबा में मौजूद है विकल्प
युवा और युवतियां मॉल में कर रही खरीदारी
युवाओं से ETV भारत की टीम ने बातचीत की. इस दौरान कई युवा और युवतियां मॉल में खरीदारी भी करते नजर आए. कोई खरीदारी में लगा हुआ था, तो कोई राशन का सामान ले रहा था. साल के अंतिम दिन को विदा और पहले दिन के आगमन के लिए जोर-शोर से तैयारी में लगे हुए हैं.
सेलिब्रेशन के मूड में कोरबा शहर रात के आयोजन के लिए टिकट की बिक्री
कोरबा के कुछ स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. टिकट की भी व्यवस्था रखी गई है. टिकट बेचने के लिए स्टॉल भी लगाए गए हैं. युवा टिकट लेकर 31st की नाइट पार्टी में शामिल होंगे. कुछ लोग 1 जनवरी को पिकनिक और पर्यटन स्थल भी जाएंगे. युवा नए साल का स्वागत करेंगे.