कोरबा: एनटीपीसी सीपत से दीपका साइडिंग में चलने वाली मालगाड़ी की चपेट में आने एक युवक की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही हरदी बाजार चौकी पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है.
हरदी बाजार की उतरदा ग्राम पंचायत के लोटना पारा निवासी शिव प्रसाद मरावी का बेटा आनंद मरावी टैक्टर चलाने की बात कहकर रात 8 बजे घर से निकला था. जो रात को अपने घर वापस नहीं पहुंचा. सुबह जब गांववाले युवक को खोजने निकले तो, रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश पड़ी हुई थी. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मृतक के परिजन को दी.