कोरबा :देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने NRU के मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरूआत की है. मंगलवार को कटघोरा युवा कांग्रेस ने प्रेसवार्ता कर इस अभियान की शुरूआत की.
कोरबा : बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस का अभियान - देश में बढ़ती बेरोजगारी
भारतीय युवा कांग्रेस ने NRU की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरूआत की है.
युवा कांग्रेस का अभियान
इस अभियान के विषय में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हसन अली ने बताया कि 'केंद्र सरकार से राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरूआत की गई है. भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देश पर देश भर के जिला मुख्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला स्तर पर इस अभियान की शुरूआत की जा रही है'. उन्होंने बताया कि 'अभियान का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी की समस्या की ओर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करना है.