छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: प्रेमिका के दूर जाने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान - युवक ने की आत्महत्या

प्रेमिका के दूर चले जाने से परेशान एक प्रेमी ने फांसी लगाकर जान दे दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. प्रेमी युवक के परिवार ने प्रेमिका के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

youth-commits-suicide-by-hanging
युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान

By

Published : Dec 2, 2020, 4:04 AM IST

कोरबा: रामपुर चौकी इलाके के खरमोरा में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. युवक अपनी प्रेमिका के दूर जाने से परेशान था. बता दें युवक अपनी प्रेमिका के साथ एक हफ्ते से कोरबा में एक किराए के मकान में रह रहा था. लेकिन 2 दिन पहले युवक की प्रेमिका को उसके परिजन अपने साथ ले गए थे. युवक यह सदमा बर्दास्त नहीं कर सका और उसने फांसी लगाकर जान दे दी है.

युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान

जांजगीर जिले के रासौठा में रहने वाला यह प्रेमी जोड़ा भागकर कर कोरबा आया था. युवक-युवती खरमोरा में किराए मकान में रह रहे थे. दो दिन पूर्व युवती परिजन उसकी तलाश करते हुए कोरबा पहुंचे. यहां से परिजन युवती को अपने साथ ले गए. घटना से परेशान प्रेमी युवक राजेन्द्र पोर्ते ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी.

घटना का खुलासा तब हुआ जब मकान मालिक घर पहुंचा. मकान मालिक ने बहुत देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद मकान मालिक ने इसकी जानकारी रामपुर पुलिस चौकी में दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की तोड़कर देखा तो राजेन्द्र फांसी पर लटका हुआ था. मृतक के परिजनों को घटना जानकारी दी गई. शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि जब युवती को लेने उसके परिजन आए थे तब उसके साथ मारपीट की गई थी. जिसके बाद से युवक परेशान था. फिलाहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया. पूरे घटनाक्रम की विवेचना की जा रही है.

पढ़ें:जवानों की आत्महत्या पर हरकत में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, अधिकारियों को कैंपों में जाकर समीक्षा करने के निर्देश

आत्महत्या के मामले बढ़े

छत्तीसगढ़ में आत्महत्या एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. आए दिन विभिन्न जिलों से लोगों के आत्महत्या करने की खबरें सामने आ रही है. जिसे लेकर प्रशासन भी गंभीर है. पुलिसकर्मी, अधिकारी और नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच भी आत्महत्या की घटना बढ़ी है. छत्तीसगढ़ में लगातार जवानों की आत्महत्या को देखते हुए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की बैठक ली है. जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण और स्पंदन कार्यक्रम को लेकर चर्चा भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details