कोरबा : उरगा थाना क्षेत्र के उरगा चौक से सेमीपाली जाने वाले मार्ग पर देर रात बाइक सवार युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया. खड़े ट्रेलर से तेज रफ्तार बाइक सवार पीछे से आकर भिड़ गया. घटना में बाइक सवार वजेंद्र कुमार पांडे की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सेमीपाली तालाब के किनारे ट्रक खड़ा हुआ था, इसी दौरान तेज रफ्तार आ रही एक बाइक ट्रक के नीचे जा घुसी.
युवक वजेंद्र कुमार पांडे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उरगा एसआई आरएन डहरिया ने बताया कि वजेंद्र कुमार पांडे KRTC कंपनी में ड्राइवर का काम करता था. वह सुबह 7 बजे ड्यूटी गया था. युवक उरगा थाना क्षेत्र के भैंसामुड़ा का रहने वाला है. रात को वह अपने घर वापस लौट रहा था, तभी उरगा चौक सेमीपाली के पास तालाब के किनारे ट्रेलर खड़ा था. जिसे ड्राइवर ने लापरवाही बरतते हुए बिना इंडिकेटर लाइट जलाए खड़ा कर दिया था.