कोरबा:कोरबा शहर के रामसागर में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. 38 साल का युवक जिसने खुदकुशी की है. उसका पत्नी से विवाद चल रहा था. युवक की पत्नी 1 दिन पहले ही कोरबा शहर के ही मुड़ापार स्थित अपने मायके चली गई थी. मृतक अपनी पत्नी को मनाने मायके भी गया था. लेकिन पत्नी उसके साथ नहीं लौटी. वहीं पुलिस का कहना है कि इसी बात से व्यथित होकर उसने खुदकुशी कर ली है. युवक शराब पीने का भी आदी था.
कोरबा में युवक ने की खुदकुशी यह भी पढ़ें:रायपुर में पुलिस कस्टडी में आरोपी की संदिग्ध मौत, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
पति पत्नी के बीच चल रहा था विवाद :जानकारी के मुताबिक, रामसागरपारा में प्रीतम चौहान(38) नाम का युवक रहता था. वह आये दिन शराब पीने का आदी था. जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था. बीते कुछ दिन पहले इसी बात को लेकर दंपति में विवाद हुआ. जिसके बाद पत्नी अपने मायके मुड़पार चली गयी. बीती रात प्रीतम अपनी पत्नी को लेने उसके मायके गया लेकिन पत्नी नहीं लौटी. प्रीतम घर आकर अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह जब परिजनों ने प्रीतम को जगाने के लिए दरवाजे को खटखटाया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. जिसके बाद रौशन दान से देखने पर पता चला कि उसने आत्म हत्या कर ली है.
पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल :इस मामले में परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाली टीआई राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि "युवक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. जो कि अपने मायके से लौटकर नहीं आ रही थी. युवक आदतन शराबी था. जिसने खुदकुशी की है. मामले की जांच कर रहे हैं."