कोरबा: एनटीपीसी प्लांट परिसर में लगभग 50 फीट ऊंचाई पर कूलिंग टावर का मेंटेनेंस कार्य चल रहा था. इसी दौरान स्ट्रक्चर टूटने से मजदूर चमार सिंह(45 वर्ष) वहां से गिर गया. गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट लगी. गंभीर घायल मजदूर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. मजदूर पास के ही गांव केदाईखार का रहने वाला था. एनटीपीस में ठेका मजदूरी में काम करता था.
एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी हिमानी शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 26 मार्च को कोरबा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में संविदा वर्कर को काम के दौरान गंभीर चोट आई. मजदूर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां इलाज के दौरान मौत हो गई. मजदूर के परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी.
Kanker : सहकारी समिति अध्यक्ष की लाठियों से पीटकर हत्या
लापरवाही की जांच करेंगे :मजदूर की मौत पर दर्री टीआई विवेक शर्मा ने जांच की बात कही है. उन्होंने बताया पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मजदूर की मौत पर मर्ग कायम कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. हादसे का कारण की जांच की जाएगी. लापरवाही पाई जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
क्षति पूर्ति व मुआवजे की स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं :ड्यूटी के दौरान किसी मजदूर की मौत होने पर क्षतिपूर्ति राशि और मुआवजे का प्रावधान है. चुंकि मजदूर ठेका श्रमिक था इसलिए संबंधित ठेका कंपनी का भी दायित्व बनता है. एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से मुआवजे को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. यह जरूर बताया गया है कि नियमानुसार जो भी क्षतिपूर्ति का प्रावधान है. उसे पूरा किया जाएगा.