कोरबा: केंद्र सरकार की ओर से जारी की जाने वाली स्वच्छता रैंकिंग की तैयारी नगर निगम कोरबा ने शुरू कर दी है. पिछले 2 सालों में स्वच्छता रैंकिंग में कोरबा लगातार पिछड़ता रहा है. इस बार निगम का प्रयास रैंकिंग सुधारने क होगा.स्वच्छता टीम शहर के लोगों से रायशुमारी करती है. शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जाता है. जिसके आधार पर केंद्र स्तर से रैंकिंग जारी होती है. वॉल पेंटिंग से लेकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद नगर निगम में शुरू कर दी है.
स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग सुधारने की कवायद शुरू नगरी निकायों में स्वछता रैंकिंग के लिए कुछ खास पैमाने बनाए गए हैं. जिनके आधार पर रैंकिंग तय होती है.
- निदान 1100 पर मिलने वाली शिकायतों का निराकरण
- शत प्रतिशत घर-घर कचरा संग्रहण
- गीला-सूखा कचरा अलग अलग किया जाना
- शिकायतों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग
- दिन में दो बार झाड़ू लगाना
- प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट
- घरों से निकलने वाले कचरे का शत प्रतिशत निपटान
- कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन वेस्ट का निपटान
- व्यवहार परिवर्तन एवं प्रचार-प्रसार
- क्षमता विकास, नवाचार और अभिनव प्रयास
स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग सुधारने की कवायद शुरू
इसलिए पिछड़ता रहा निगम
नगर निगम में स्वच्छता को लेकर कई तरह की लापरवाही बरती जाती है. ज्यादातर सफाई ठेकेदार नेताओं के करीबी हैं. जिन पर निगम के अधिकारी दबाव नहीं बना पाते. अधिकारी भी अपनी सुविधानुसार फील्ड पर निकलते हैं. क्षेत्र का दौरा नहीं कर पाने के कारण मैदानी अमला सफाई के प्रति गंभीर नहीं दिखता.इसी तरह कई वार्ड औद्योगिक संस्थानों के अधिकार क्षेत्र वाले हैं. तो निचली बस्तियों में सफाई व्यवस्था बेहद लचर है. कोरबा शहर को छोड़ दिया जाए तो बांकीमोंगरा, कुसमुंडा जैसे इलाकों में सफाई व्यवस्था बेहद बदतर है.
जगदलपुर: स्वच्छता रैंकिंग में जगह बनाने के लिए सफाई अभियान शुरू
पिछले 3 सालों में ऐसी थी स्थिति-
वर्ष 2019 में सफाई के मामले में नगर निगम कोरबा काफी पिछड़ गया था. 2018 में कोरबा की स्थिति मजबूत थी. अपनी कैटेगरी में कोरबा को देश भर में 37वां स्थान मिला था, जबकि 2019 में कोरबा 65वें पायदान पर फिसल गया. जबकि छत्तीसगढ़ में कोरबा नगर निगम को 2018 में तीसरा स्थान मिला था. 2019 में कोरबा नौवें पायदान पर पहुंच गया. पिछले वर्ष 2020 में जारी रैंकिंग में कोरबा को स्टेट में 9वां रैंक मिला. जबकि देश में 45 वां रैंक हासिल हुआ.