कोरबा: जिले के दीपका नगर पालिका क्षेत्र में उर्जा नगर कॉलोनी में निवासरत महिलाओं ने परशुराम भवन में वट सावित्री की पूजा की.इस दिन वट यानी बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है. कहा जाता है वट वृक्ष की जड़ों में ब्रह्मा, तने में भगवान विष्णु और डालियों और पत्तियों में भगवान शिव का वास होता है.
बता दें कि शासन के आदेश का पालन करते हुए महिलाओं ने यह व्रत सोशल डिस्टेंस बनाकर किया. महिलाओं ने वटसावित्री का उपवास रख कर वट के वृक्ष में जाकर पूजा अर्चना की.
पढ़े:आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती की, फिक्की महासचिव ने फैसले का स्वागत किया
महिला ने बताया धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता सावित्री अपने पति के प्राणों को यमराज से छुड़ाकर ले आई थीं. उसी समय से सुहागिनों की ओर से वट सावित्री की पूजा की जाती है. इस व्रत का महिलाओं के बीच विशेष महत्व बताया जाता है. इस दिन वट (बड़, बरगद) का पूजन कर वटवृक्ष की 108 परिक्रमा करती हैं.