कोरबा: जिले के कटघोरा वन मण्डल की DFO शमा फारूकी के बंगले में काम करने वाली महिला कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग कटघोरा ने की. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से वन मण्डल कटघोरा कार्यालय में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक संक्रमित महिला बंगले में (आया) का काम करती है और DFO शमा फारूकी के बच्चों की देखभाल करती है. जिससे विभाग की चिंता और बढ़ रही है. माना जा रही है कि संक्रमित महिला के संपर्क में कई लोग आए होंगे.
DFO और उनके परिवार के सदस्यों को किया जाएगा क्वॉरेंटाइन
फिलहाल कोरोना पॉजिटिव महिला को कोरबा के COVID-19 अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी चल रही है. वहीं कर्मचारी के संपर्क में रहने की वजह से स्वास्थ्य विभाग DFO शमा फारूकी और उनके परिवार के सदस्यों को क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी हो रही है.