छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, पति समेत 2 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल - छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे

कोरबा में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं.

Woman dies in road accident
सड़क हादसे में महिला की मौत

By

Published : Jul 5, 2020, 8:41 PM IST

कोरबा : पसान थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरपाली गांव के पास एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. जबकि एक युवक और उसकी 2 साल की बच्ची मासूम को गंभीर चोटें आई है. जिस महिला की मौत हुई है वह युवक की पत्नी थी.

बताया जा रहा है पीड़ित राजू दास अपनी पत्नी भुवनेश्वरी महंत के तबीयत खराब होने के कारण मायके छोड़ने जा रहा था. इस दौरान बरपाली के पास रास्ते पर एक ट्रक खड़ा था. उसी दौरान अचानक सड़क पर गाय आ गई. गाय के आने से मोटरसाइकिल गाय से टकराकर पलट गई. इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में महिला को अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई. लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

पढ़ें:-छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की 16 चेकपोस्ट शुरू, जांच चौकी लिस्ट जारी

बता दें प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बारिश में सड़कों पर फिसलन के कारण कई वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं. इन हादसों में ज्यादातर छोटे वाहन शामिल है. वहीं प्रदेश सरकार ने मवेशियों के कारण होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए रोका-छेका अभियान शुरू किया है. जिसके तहत सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों को गौठान या गौ शाला में भेजने के लिए आदेश जारी किया गया है. साथ ही सड़क हादसों को रोकने के लिए शासन की ओर से लगातार लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की जा रही है.

प्रदेश में लगातार बढ़ते सड़क हादसे में आए दिन लोग बेमौत मर रहे हैं. ऐसे में जरूरत है कि लोग सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details