कोरबा : कटघोरा के किसानों का आरोप है कि प्रशासन ने 100 एकड़ जमीन पर शराब भट्ठी खुलवा दी है, जहां शराबी महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं. खेत में काम करके वापस लौटने वाली महिलाओं के साथ भी बद्तमीजी की जाती है और गलत टिप्पणी की जाती है.
किसानों के 100 एकड़ जमीन पर खोल दी शराब भट्ठी, महिलाओं का जीना दूभर - शराब भट्ठी
किसानों के लगभग 100 एकड़ जमीन के बीच में प्रशासन की ओर से शराब भट्टी खुलवाया गया है. शराबियों की वजह से महिलाओं का जीना दूभर हो गया है.
किसानों के खेत में शराबियों ने फेंकी प्लास्टिक की बोतलें
इस मामले में ETV भारत ने घटना स्थल का दौरा किया, तो पता चला कि प्रशासन की ओर से मामले में किसी भी प्रकार की कोई पहल नहीं की जा रही है.
यहां पर शराबी शराब पीते हैं और अपशिष्ट पदार्थों को किसानों की उपजाऊ जमीन पर फेंक देते हैं, जिससे उनकी जमीन बंजर होती जा रही है और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है.