छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Priyanka Gandhi : क्या आगामी चुनाव में राहुल गांधी की जगह प्रियंका गांधी होंगी कांग्रेस का चेहरा ? - upcoming elections of 2023

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का खुमार अब चढ़ने लगा है. बस्तर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का दौरा प्रस्तावित है.बस्तर की धरती से प्रियंका का मंच संचालन एक तरह से चुनावी शंखनाद माना जा रहा है. लेकिन इसी के साथ एक और सवाल सभी के मन में उठ रहा है कि, क्या आगामी चुनाव में प्रियंका गांधी कांग्रेस की फ्रंट सीट पर बैठकर रणनीति बनाएंगी. क्योंकि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हो जाने से अब प्रियंका ही पार्टी का एक बड़ा चेहरा है.

Priyanka Gandhi face project
प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे के सियासी मायने

By

Published : Apr 12, 2023, 10:23 PM IST

प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे के सियासी मायने

कोरबा :छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी की सभा होनी है.लेकिन राहुल गांधी के बदले प्रियंका का छत्तीसगढ़ आना कहीं ना कहीं इस बात को भी संकेत दे रहा है कि, कांग्रेस की रणनीति क्या है. कांग्रेस के अधिवेशन में चुनावी रणनीति से लेकर टिकट बंटवारे को लेकर भी गाइडलाइन तय हुई थी. जिसमें महिलाओं को आगे रखकर संगठन में जिम्मेदारी देने की बात कही गई. ऐसे में प्रियंका गांधी को महिला लीडरशिप के तौर पर छत्तीसगढ़ में प्रेजेंट किया जा सकता है.ऐसा इसलिए है क्योंकि प्रियंका से पहले छत्तीसगढ़ में प्रदेश प्रभारी की कमान कुमारी शैलजा को सौंपी गई. लिहाजा कहीं ना कहीं, प्रदेश में महिलाओं को फोकस किया जा सकता है.जो अब तक किसी दल ने नहीं किया है.

क्या यूपी और हिमाचल की तर्ज पर लड़ेगी कांग्रेस :प्रियंका गांधी ने यूपी में लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा दिया था. चुनावी कैंपेन से लेकर टिकट बंटवारे तक महिलाओं को तवज्जो दी गई. यूपी विधानसभा में महिलाओं को 40 फीसदी सीट पर टिकट बांटे गए थे. बावजूद इसके यूपी में कांग्रेस कमाल नहीं कर सकी.लेकिन जो फीडबैक पार्टी को मिला वो काफी ज्यादा अच्छा था.लोग सीधे प्रियंका से कनेक्ट हुए. कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी प्रियंका के तेवर से महिलाओं के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ी.अब जब एक बार फिर प्रियंका बस्तर की धरती पर गरजेंगी तो इसके सियासी मायने ना निकले ऐसा हो नहीं सकता



इंदिरा गांधी से प्रियंका के तुलना : प्रियंका के दौरे को लेकर महिला कांग्रेस की कोरबा जिला अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी का कहना है कि "महिलाएं सशक्त हो रही है. उन्हें और भी सशक्तिकरण की जरूरत है. प्रियंका गांधी के आने से इस विचारधारा को बल मिलेगा. इंदिरा गांधी एक सशक्त महिला थी, और उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था. उन्होंने महिलाओं के हित में काफी सारे काम किया. इंदिरा गांधी की छवि प्रियंका गांधी में दिखती है. प्रियंका गांधी की सक्रियता बढ़ती है और हमें केंद्र की सत्ता यदि मिलती है. तो और भी कई सारे काम होंगे. प्रियंका की सक्रियता से छत्तीसगढ़ में न सिर्फ महिलाओं को बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी को जबरदस्त फायदा होगा.''

ये भी पढ़ें: Rahul Disqualification : प्रियंका गांधी का सीधा हमला, कहा- 'पीएम मोदी कायर हैं'




प्रियंका के दौरे का नहीं पड़ेगा असर :प्रियंका के दौरे को लेकर, कोरबा नगर पालिका निगम की पूर्व मेयर और भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जोगेश लांबा का कहना है कि " प्रियंका गांधी बस्तर आएं या कोई पदयात्रा करें, कोई फर्क नहीं पड़ेगा. एक तरफ प्रियंका गांधी नारा देती हैं, लड़की हूं लड़ सकती हूं. दूसरी तरफ, भूपेश बघेल सूरजपुर की जनसभा में अपने हक की लड़ाई लड़ रही एक लड़की से भरी सभा में यह कहते हैं कि, तुम नेतागिरी करती हो, बैठ जाओ. उसे अपमानित किया. इनके स्थानीय नेताओं के बयानों में विरोधाभास है. ये नारी सम्मान की बात तो करते हैं, लेकिन नारियों का सम्मान करते नहीं हैं".

बस्तर में ही दौरा क्यों :बस्तर के लोग आज भी नक्सलियों और सरकारी तंत्र के बीच पिस रहे हैं. बस्तर में कांग्रेस को पिछले चुनाव में भारी बहुमत मिला था. छत्तीसगढ़ में सत्ता का दरवाजा बस्तर से ही खुलता है. बस्तर के मुद्दे राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक छाए रहते हैं.ऐसे में प्रियंका गांधी का बस्तर दौरा कांग्रेस के लिहाज से और भी महत्वपूर्ण है. यहां से कांग्रेस अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर कई तरह के संदेश एक साथ देने का भी प्रयास करेगी. साथ ही साथ सूत्रों की माने तो दौरे के बाद संगठन में फेरबदल के जो कयास लग रहे हैं. उन पर विराम लग जाएगा. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम कांग्रेस अध्यक्ष बने रहेंगे या नहीं ये बात प्रियंका के दौरे के बाद क्लियर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details