कोरबा : जिले में एक बार फिर भालू का आतंक देखने को मिला है. यहां भालू ने जंगल में महुआ बीनने गए दो ग्रामीणों पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है. घटना में एक ग्रामीण की आंख को भालू ने नोच लिया है.
कोरबा : भालू ने ग्रामीणों पर किया हमला, एक की नोच ली आंख
भालू ने जंगल में महुआ बीनने गए दो ग्रामीणों पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है. घटना में एक ग्रामीण की आंख को भालू ने नोच लिया है.
यह घटना करतला वन परिक्षेत्र के ग्राम दोनदरहा इलाके की है. यहां रहने वाले दो भाई सुबह-सुबह जंगल में महुआ बीनने गए थे. सुबह करीब 7:00 बजे एक भालू ने पीछे से आकर दोनों ग्रामीणों पर हमला कर दिया. हमला इतना भयावह था कि दोनों भाई बुरी तरह जख्मी हो गए.
इस जानलेवा हमले में छोटा भाई हीरामणि की आंख भालू ने नोच ली. आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. इसके बाद दोनों की हालत को गंभीर बताते हुए उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. जहां घायलों का इलाज जारी है.