कोरबा: बाल्को थाना क्षेत्र के पंडरीपानी गांव में अवैध संबंध के कारण पति की हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने आरोपी पत्नी को 24 घंटे के भीतर खोज निकाला है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कोरबा: पत्नी के नाजायज रिश्ते पर पति ने किया सवाल, मिली मौत
कोरबा जिले के पंडरपानी गांव में एक महिला का किसी और के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसकी भनक पति को लग गई थी. इसके बाद पति-पत्नी के बीच रोज झगड़ा होता था और एक दिन झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अपने पति को जान से मार दिया.
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी महिला
पुलिस ने बताया कि मामले में जब मृतक की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका प्रेम संबंध कुदरी गांव के छोटु उर्फ योगेन्द्र गोंड के साथ चल रहा था, जिसकी जानकारी पति रामाधार को हो गई थी.
इसके बाद पति-पत्नी रोज आपस में झगड़ा करते थे और एक दिन दोनों के बीच विवाद बहुत बढ़ गया और पति-पत्नी के बीच मारपीट होने लगी. इस दौरान अंजली ने अपने पति के गले में रस्सी लपेटी और गला घोंटकर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
Last Updated : Jan 18, 2020, 12:28 PM IST