कोरबा: भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में नदी और बांध से लगे गांव के लोगों को प्रशासन ने चौकन्ना रहने के निर्देश भी दिए हैं. जिले में बारिश होने से बांध का जलस्तर बढ़ गया है. जिले में स्थित मिनीमाता बांगो बांध भी लबालब हो चुका है, हालांकि अभी बांध को पूरा भरने में थोड़ा वक्त है, लेकिन फिलहाल बांध में प्रशासन के अनुमान से ज्यादा पानी है. लगभग 4 से 5 दिनों की मूसलाधार बारिश बांध को पूरा भर सकती है.
समय से पहले बांध के भर जाने की स्थिति को देखते हुए जलसंसाधन विभाग अलर्ट हो गया है. बांगो बांध के नीचे बसे गांवों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. बारिश ने समय से पहले ही दस्तक दे दी थी. ऐसे में बांगो बांध में भी समय से पहले जलस्तर बढ़ रहा है. ताजा हालात में बांगो बांध भरने के लिए लगभग 1 से 2 मीटर बचा है. वहीं जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस बार समय से पहले बारिश के कारण बांध लबालब है.