छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

समय से पहले बारिश का असर, मिनीमाता बांगो बांध भरने की कगार पर - बांगो बांध का जलस्तर बढ़ा

कोरबा में हुई बारिश के कारण मिनीमाता बांगो बांध का जलस्तर बढ़ा है. ऐसे में जलसंसाधन विभाग अलर्ट हो गया है. बांध से लगे गांव के लोगों को प्रशासन ने चौकन्ना रहने के निर्देश भी दिए हैं.

Water level of Minimata Bango Dam has increased
मिनीमाता बांगो बांध भरने के कगार पर

By

Published : Jul 17, 2020, 3:40 AM IST

Updated : Jul 17, 2020, 10:53 AM IST

कोरबा: भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में नदी और बांध से लगे गांव के लोगों को प्रशासन ने चौकन्ना रहने के निर्देश भी दिए हैं. जिले में बारिश होने से बांध का जलस्तर बढ़ गया है. जिले में स्थित मिनीमाता बांगो बांध भी लबालब हो चुका है, हालांकि अभी बांध को पूरा भरने में थोड़ा वक्त है, लेकिन फिलहाल बांध में प्रशासन के अनुमान से ज्यादा पानी है. लगभग 4 से 5 दिनों की मूसलाधार बारिश बांध को पूरा भर सकती है.

समय से पहले बांध के भर जाने की स्थिति को देखते हुए जलसंसाधन विभाग अलर्ट हो गया है. बांगो बांध के नीचे बसे गांवों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. बारिश ने समय से पहले ही दस्तक दे दी थी. ऐसे में बांगो बांध में भी समय से पहले जलस्तर बढ़ रहा है. ताजा हालात में बांगो बांध भरने के लिए लगभग 1 से 2 मीटर बचा है. वहीं जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस बार समय से पहले बारिश के कारण बांध लबालब है.

पढ़ें:SPECIAL: छत्तीसगढ़ में मानसून मेहरबान, लबालब हुए बांध

धमतरी के बांध भी लबालब

बारिश का असर प्रदेशभर के बांध और नदी-नालों पर देखने को मिल रहा है. धमतरी के गंगरेल बांध के कैचमेंट एरिया में कुछ दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश से पानी की आवक लगातार बनी हुई है. हालिया हालात में तकरीबन 32 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल बांध में 19 टीएमसी पानी का भराव हो चुका है. वहीं जिले में महानदी परियोजना के सभी जलाशयों में खरीफ सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी है. जिले में बीते 10 साल की तुलना में इस साल 100 मिलीमीटर अधिक वर्षा हो चुकी है.

बता दें कि हाल के दिनों में CM भूपेश बघेल भी बांधों के लबालब होने को लेकर खुशी जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ के बांधों में पर्याप्त पानी है, इसका उपयोग किसानों के लिए किया जाएगा. इस साल फसल और अच्छी होगी.

Last Updated : Jul 17, 2020, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details