कोरबाः जिले में मानसून (Monsoon) शुरू होते ही भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते हसदेव बराज दर्री का एक गेट खोलना पड़ा. बराज का पानी नदी में छोड़ा जा रहा है. एक दिन पहले मानसून की तैयारी के लिए बांगो डैम (Bango dam) के भी गेट खोल कर तैयारियों का जायजा लिया गया था. जिसके कारण सोमवार की सुबह से ही हसदेव बराज से 1410 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है.
हरदेव बराज दर्री का खोला गया गेट मानसून शुरू होते ही बांगो और हसदेव बांध में भरा पानी
मानसून शुरू होते ही मिनीमाता बांगो बांध के साथ ही हरदेव बराज दर्री Hasdev Barrage Darri में जलस्तर लबालब है. हालांकि निर्धारित मात्रा से अधिक जलस्तर होने पर डैम के गेट खोलकर पानी नदी में छोड़ना पड़ता है. सोमवार की सुबह दर्री बराज में ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हुई. जिसके कारण 1410 क्यूसेक पानी नदी में बहाया जा रहा है.
बस्तर के रास्ते रायुपर पहुंचा मानसून, 24 से 48 घंटों का रेड अलर्ट
हसदेव बराज से छोड़ा जा रहा पानी
हसदेव बराज के गेट नंबर 10 को 2 फीट तक खोलकर पानी नदी में छोड़ा गया है. इस वर्ष मानसून शुरू होते ही बांध के गेट खोलने की नौबत आ गई है. जिससे यह पता चलता है कि बांध का जलस्तर water level काफी बेहतर है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष खरीफ फसल की सिंचाई के लिए किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. नहर में पानी छोड़े जाने के लिए बांध में लबालब पानी भरा हुआ है.
मानसून को लेकर अलर्ट भी जारी
मानसून शुरू होते ही नदी के नीचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस संबंध में हसदेव बराज दर्री के कार्यपालन अभियंता प्रदीप कुमार वासनिक का कहना है कि अच्छे मानसून को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान बांगो डैम के कुछ गेट खोले गए थे. जिसके कारण सोमवार की सुबह से ही दर्री बराज के गेट भी खोलने पड़े. बराज से 1410 क्यूसेक पानी नदी में बहाया गया है. इस वर्ष बांध का जलस्तर काफी बेहतर है. जिससे किसानों को खेतों की सिंचाई की पानी की कमी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के निचली बस्तियों में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.