कोरबा:जिले में 2 दिन पहले भारी बारिश हुई थी. इसी दौरान बालको के राख डैम से जहरीली राख बेलगरी नाले में बहने लगी. जिससे आसपास के ग्रामीण परेशान हैं. उनके लिए बेलगरी नाले से बहने वाला साफ प्राकृतिक जल ही निस्तारी का जरिया है. जानकारी के अनुसार बालको के अधीन कार्यरत ठेकेदार द्वारा काम के दौरान लापरवाही पूर्वक राख नाले में बहाया जा जा रहा है.
पाइप के जरिए राख बहाने की सूचना
बालको के अधीन कई ठेकेदार काम करते हैं. जो राखड़ा डैम के संधारण और संवर्धन से जुड़े कई तरह के काम करते हैं. राख डैम का ठीक तरह से संधारण नहीं किए जाने के कारण अक्सर बरसात के मौसम में प्राकृतिक नालों में राख बहने की स्थिति निर्मित होती है. मौजूदा मामले में भी इसी तरह की सूचना मिल रही है. हैरान करने वाली बात यह भी है कि ठेकेदार पाइप के माध्यम से राख बेलगरी नाले में बहा रहे हैं
बेलगिरी बस्ती और उसके आसपास रहने वालों ने बताया कि हम इस नाले को उपयोग दैनिक निस्तारी और जरूरी कामों के लिए करते हैं. लेकिन जिस तरीके से राख बह रहा है, नाले का पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है.राख डैम से बहाई जा रही राख बेलगिरी नाले से होते हुए ढेंगुरनाला और हसदेव नदी में भी प्रवाहित होती है.