कोरबा:करतला इलाके के कनकी ग्राम पंचायत में सरपंच और सचिव पर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का आरोप है सरपंच-सचिव ग्राम के विकास के लिए आई राशि को आपस में बंदरबांट कर लेते हैं. इतना ही नहीं सचिव कभी ग्रामसभा तक में नहीं पहुंचती, जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम, सीईओ जिला पंचायत सहित कलेक्टर से की है. ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत करने पर जब बड़े अधिकारी गांव पहुंचते हैं, तो उन्हें भी पैसे देकर चुप करा दिया जाता है. यही वजह है कि दर्जनों शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.