छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कनकी ग्राम पंचायत के लोगों ने खोला मोर्चा, सरपंच-सचिव पर लगाया भ्रष्टाचार के आरोप

करतला इलाके के लोगों ने सरपंच और सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

कनकी ग्राम पंचायत के लोगों ने खोला मोर्चा
कनकी ग्राम पंचायत के लोगों ने खोला मोर्चा

By

Published : Nov 30, 2019, 10:01 PM IST

कोरबा:करतला इलाके के कनकी ग्राम पंचायत में सरपंच और सचिव पर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का आरोप है सरपंच-सचिव ग्राम के विकास के लिए आई राशि को आपस में बंदरबांट कर लेते हैं. इतना ही नहीं सचिव कभी ग्रामसभा तक में नहीं पहुंचती, जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम, सीईओ जिला पंचायत सहित कलेक्टर से की है. ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत करने पर जब बड़े अधिकारी गांव पहुंचते हैं, तो उन्हें भी पैसे देकर चुप करा दिया जाता है. यही वजह है कि दर्जनों शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पैसों का बंदरबांट कर दिया
ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव से किसी तरह की जानकारी मांगने पर वे मुहैया नहीं कराती हैं. शौचालयों से लेकर कूड़ादान, नाली निर्माण, भवन मरम्मत, आरसीसी रोड निर्माण के लिए आवंटित राशि का विकास कार्य में खर्च करने के बजाय उन पैसों का बंदरबांट कर दिया गया.

भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेज दिया
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही एसडीएम कोरबा ने कुछ इसी तरह के मामले में कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत तरदा के सरपंच-सचिव को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेज दिया है, जिसे देखते हुए कनकी के ग्रामीणों को विश्वास है कि उनके साथ भी न्याय होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details