कोरबा/रायपुर/बिलासपुर/बालोद :छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में हुई घटना के बाद पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन (Protests Across The State) शुरू हो गया है. इसको लेकर मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने आक्रोश रैली (Aakrosh Rally) निकालकर विरोध जताया. विहिप का आरोप है कि प्रशासन ने इस मामले में एक पक्षीय कार्रवाई की है. इसको लेकर विहिप कार्यकर्ता जगह-जगह विशाल हिंदू आक्रोश हुंकार रैली (Huge Hindu Aakrosh Hunkar Rally) निकाली.
कोरबा में विहिप कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
कवर्धा में 2 समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद कोरबा में विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर हिंदूवादी संगठनो ने जमकर प्रदर्शन किया. दोपहर को शुरू हुआ आंदोलन शाम तक चला. इस दौरान सुभाष चौक में लगाए गए बेरिकेड को लांघकर प्रदर्शनकारी कोसाबाड़ी चौक तक पहुंचे. जहां अपर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आंदोलन समाप्त हुआ. हिंदूवादी संगठन नारेबाजी करते हुए सुभाष चौक में एकत्र हुए थे.
हिंदूवादी संगठनों का सरकार पर आरोप
भारी तादाद में एकत्र हुए समर्थक कवर्धा में हुए विवाद को लेकर हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि एक ही समुदाय के लोगों को टारगेट कर पुलिस कार्रवाई कर रही है. इससे हिंदूवादी संगठनों में गुस्सा है. इसके कारण ही हुंकार रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें सभी हिंदूवादी संगठनों को शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया था. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सुभाष चौक में सभी समर्थक एकत्र हुए, जहां जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान बड़ी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. विभिन्न थानों के थानेदार और डीएसपी स्तर के अधिकारी के साथ पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात थे.
ज्ञापन सौंपने के बाद आंदोलन हुआ समाप्त
संगठन ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर पहले ही बता दिया था कि कोसाबाड़ी चौक तक प्रदर्शन किया जाएगा, लेकिन प्रशासन ने बीच रास्ते में सुभाष चौक में बैरिकेड लगाकर संगठन को रोक दिया. प्रदर्शनकारी आगे बढ़ना चाहते थे और इसी बात पर काफी देर तक बातचीत होती रही. अंत में पुलिस और प्रशासन की सहमति से सुभाष चौक के बैरिकेड को खोला गया. जिसे पार कर प्रदर्शनकारी कोसाबाड़ी चौक पहुंचे और प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर सुनील नायक ने ज्ञापन स्वीकार किया. हल्की धक्का-मुक्की भी प्रदर्शन के दौरान बेरीकेड पर तैनात पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच होती रही. प्रदर्शनकारियों ने पानी के बोतल, पाउच और जूता चप्पल भी फेंके. जिससे पुलिस कर्मियों में आक्रोश उत्पन्न हो गया. हालांकि अंत में कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ, बैरिकेड लांघकर ज्ञापन सौंपने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ.
बिलासपुर में विहिप कार्यकर्ताओं को स्कूल में किया नजरबंद