छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

10th TOPPERS: IAS बनना चाहती हैं वर्षा, 9वीं रैंक हासिल कर किया नाम रोशन

कोरबा के निर्मला हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने ने वाली 10वीं की छात्रा वर्षा डे ने प्रदेश में टॉप 10 में जगह बनाई है.

varsha dey of korba made 9 rank in cg board
वर्षा डे ने प्रदेश में टॉप 10 में जगह बनाई

By

Published : Jun 23, 2020, 3:36 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 8:06 PM IST

कोरबा: कोसाबाड़ी स्थित निर्मला हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा वर्षा डे ने प्रदेश में 10वीं के टॉप 10 में जगह बनाई है. मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रिजल्ट घोषित होने के बाद तीन विद्यार्थियों ने टॉप 10 में जगह बना कर जिले का नाम रोशन किया है.

वर्षा डे ने प्रदेश में टॉप 10 में जगह बनाई

बता दें कि निर्मल स्कूल की वर्षा डे ने टॉप टेन में 97 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए 9वीं रैंक हासिल की है. वर्ष बताती हैं कि वे भविष्य में USPC क्रैक कर IAS बनना चाहती हैं. वर्षा ने अपने इस सफलता को अपने स्कूल के शिक्षकों और अपने बड़े भाई को समर्पित किया है.

IAS बनना चाहती है वर्षा

वर्षा के पिता फर्नीचर रिपेयरिंग की दुकान का संचालन कर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. पिता उज्वल डे का कहना है कि वर्षा को भविष्य में जो करना है वो खुद तय करेगी, उसपर किसी चीज के लिए दबाव नहीं बनाया जाएगा.

पढ़ें- बिलासपुर: 12 घंटे की मेहनत से 12वीं के टॉप टेन में आया लवेश


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए घोषित हुआ रिजल्ट

बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सिविल लाइन स्थित CHIPS कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए. 12वीं का रिजल्ट 78.59 प्रतिशत है.www.cgbse.nic.in पर छात्र रिजल्ट देख सकते हैं.

सीएम भूपेश बघेल ने दी अग्रिम शुभकामनाएं

रिजल्ट जारी होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने सभी स्टूडेंटस को ट्वीट कर अग्रिम शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि परिणाम जो भी आएं, उसे स्वीकार कर आगे बढ़ें.

Last Updated : Jun 23, 2020, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details