कोरबा: कोसाबाड़ी स्थित निर्मला हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा वर्षा डे ने प्रदेश में 10वीं के टॉप 10 में जगह बनाई है. मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रिजल्ट घोषित होने के बाद तीन विद्यार्थियों ने टॉप 10 में जगह बना कर जिले का नाम रोशन किया है.
बता दें कि निर्मल स्कूल की वर्षा डे ने टॉप टेन में 97 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए 9वीं रैंक हासिल की है. वर्ष बताती हैं कि वे भविष्य में USPC क्रैक कर IAS बनना चाहती हैं. वर्षा ने अपने इस सफलता को अपने स्कूल के शिक्षकों और अपने बड़े भाई को समर्पित किया है.
IAS बनना चाहती है वर्षा
वर्षा के पिता फर्नीचर रिपेयरिंग की दुकान का संचालन कर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. पिता उज्वल डे का कहना है कि वर्षा को भविष्य में जो करना है वो खुद तय करेगी, उसपर किसी चीज के लिए दबाव नहीं बनाया जाएगा.