कोरबा: अपर कलेक्टर ने अपना पदभार ग्रहण करते ही कटघोरा शहर में भारी वाहानों के आवागमन पर नो एंट्री लगाने का आदेश जारी किया है. दरअसल कटघोरा को पृथक जिला बनाने की लगातार मांग की जा रही है. कटघोरावासियों की मांग और पिछले दिनों युवा कांग्रेस के अगुवाई में कटघोरा से रायपुर तक पदयात्रा के दौरान मिले आश्वासन को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही कटघोरा में अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी बिठाए जाएंगे. यह आश्वासन अमल में आने लगा है. जिसके तहत आज कटघोरा के प्रथम अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले की पदस्थापना होने के बाद उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया.
कटघोरा शहर मे भारी वाहानों की नो एंट्री, अपर कलेक्टर का आदेश
अपर कलेक्टर ने अपना पदभार ग्रहण करते ही कटघोरा शहर में भारी वाहानों के आवागमन पर नो एंट्री लगाने का आदेश जारी किया है. दरअसल कटघोरा को पृथक जिला बनाने की लगातार मांग की जा रही है. कटघोरावासियों की मांग और पिछले दिनों युवा कांग्रेस के अगुवाई में कटघोरा से रायपुर तक पदयात्रा के दौरान मिले आश्वासन को अमलीजामा पहनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: अबूझमाड़ से छात्राओं की गुमशुदगी का मामला, आप ने किया प्रदर्शन, जांच टीम गठित
एडिशनल एसपी की पदस्थापना शेष:अब मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार एडिशनल एसपी की पदस्थापना शेष है. जिसे लेकर लोगों में इसे लेकर इंतजार है कि कटघोरा में एडिशनल एसपी की पदस्थापना होने से नगर व आसपास के लोगों को प्रशासनिक समस्याओं को लेकर कोरबा के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी. अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले ने अपना पदभार ग्रहण करते ही शहर की सीमा में भारी वाहनों के प्रवेश पर बैन लगाया दिया है.